हत्या: घर जमाई ने की पत्नी, ससुर व 2 सालों की हत्या

घर जमाई ने की पत्नी, ससुर व 2 सालों की हत्या
यवतमाल के कलंब के तिरझडा गांव की घटना

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। घरेलू विवाद में एक घर जमाई ने पत्नी, ससुर और 2 सालों की हत्या कर सास को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना मंगलवार की मध्यरात्रि के बाद घटी। आरोपी घरजमाई का नाम गोविंदा बिरजुचंद पवार (40) कलंब निवासी बताया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रात में ही उसे गिरफ्तार किया । पत्नी को तकलीफ देने का आरोप लगाते हुए ससुरालवालों ने जमाई गोविंदा की कुछ दिन पहले पिटाई की थी जिससे गुस्साए गोविंदा द्वारा चारों की हत्या करने की बात सामने आयी है। मृतकों में पत्नी रेखा पवार (30), ससुर पंडित भोसले (55), साला नाना भोसले (32) और सुनील भोसले (25) शामिल हैं। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले पंडित भोसले और उनके परिवार का घरजमाई गोविंदा के साथ विवाद हुआ था। पत्नी को तकलीफ देने के चलते ससुरालवाले जमाई को समझा रहे थे। मगर वह मान नहीं रहा था। जिससे उसकी पिटाई की गई थी। उसके बाद सब ठीक हो गया था।

आरोपी कलंब का होने के बावजूद ससुर के गांव तिरझडा में घरजमाई के रूप में रह रहा था। वह पिटाई की बात भुला नही था। उसी के चलते उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। मंगलवार की गोविंदा को रात 11 बजे खेत की रखवाली कर रहे साला सुनील के लिए भोजन का डिब्बा लेकर गया था। उसने अपने साथ पत्नी रेखा को भी साथ ले गया। खेत में सुनील और पत्नी रेखा के सिर पर सब्बल से वार कर मार दिया। उन्हें मारने के बाद वह तिरझडा के घर पहुंचा। घर में ससुर, बड़े साले पर सब्बल से सिर और गर्दन पर वार किया। जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। मगर सास रुक्मा घटना से जाग गई। उसे मारने के लिए गोविंदा उसकी ओर दौड़ा। उस पर भी सब्बल से वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । चारों के शव कलंब ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाए गए हैं। हत्याकांड की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना से तिरझडा गांव, कलंब तहसील, यवतमाल जिले में खलबली मच गई है।

Created On :   20 Dec 2023 8:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story