Hollywood: पीठ की हड्डी टूटने के चलते अस्पताल में भर्ती हुए सिमोन कोवेल

By - Bhaskar Hindi |10 Aug 2020 8:26 AM
Hollywood: पीठ की हड्डी टूटने के चलते अस्पताल में भर्ती हुए सिमोन कोवेल
डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। इलेक्ट्रिक बाइक दुर्घटना में पीठ की हड्डी टूटने के बाद सिमोन कोवेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार दोपहर को मालिबू में अपनी इलेक्ट्रिक बायसाइकिल की सवारी करते वक्त कोवेल की पीठ में चोट आई।
वह फिलहाल अस्पताल में एडमिट है जहां उनकी सर्जरी होगी। कोवेल के प्रवक्ता ने कहा, मालिबू में अपने घर पर परिवार के साथ अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को टेस्ट करते वक्त वह उस पर से गिर पड़े।
मैडोना ने किया खुलासा, नई पटकथा पर कर रहीं काम
उनकी पीठ पर चोट आई है जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। वह फिलहाल ठीक हैं और विशेषज्ञों की निगरानी में हैं। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सिमोन की पीठ हड्डी टूट गई है और उनकी सर्जरी होगी।
Created On : 9 Aug 2020 2:30 PM
Next Story