लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने से चूका भारत, जापान ने 5-3 से हराया 

India missed out on winning the Asian Championship trophy for the second time in a row, beat Japan 5-3
लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने से चूका भारत, जापान ने 5-3 से हराया 
एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने से चूका भारत, जापान ने 5-3 से हराया 
हाईलाइट
  • टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 22 दिसंबर को साउथ कोरिया और जापान के बीच खेला जाएगा
  • भारत अब तीसरे स्थान के लिए बुधवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में खेली जा रही एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी हॉकी में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय टीम, टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। मंगलवार को जापान ने उसे एकतरफा मुकाबले में 5-3 से हराया।

भारतीय टीम की टूर्नामेंट में यह पहली हार है। इससे पहले लीग स्टेज में भारत ने 4 में से 3 में जीत दर्ज की थी वहीं एक मैच ड्रा पर छूटा था। 

भारत अब तीसरे स्थान के लिए बुधवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा, वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 22 दिसंबर को साउथ कोरिया और जापान के बीच खेला जाएगा। बता दें कि टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में साउथ कोरिया ने पाकिस्तान को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 6-5 से हरा दिया।

पूरे मैच में जापान रहा हावी 

पहले क्वार्टर से ही जापान की टीम ने आक्रमक खेल दिखाया और एक के बाद एक भारतीय टीम पर अटैक किए, जिसका उन्हें फायदा भी मिला। भारतीय टीम ने जापान को 6 पेनल्टी कॉर्नर दिए और जापानी खिलाड़ियों ने इन मौकों को भुनाते हुए 2 गोल भी दागे। 

हालांकि, दूसरे क्वार्टर में भारत ने जोरदार शुरुआत की, जहां दिलप्रीत सिंह ने शानदार गोल कर भारत को मुकाबले में वापस लेन की कोशिश की, दूसरे क्वार्टर के खत्म होने से ठीक पहले तीसरा गोल दागकर भारत को फिर से बैकफुट पर धकेल दिया।

तीसरे क्वार्टर में जापान ने चौथा और पांचवां गोल दागकर भारतीय टीम को मैच से ही बाहर कर दिया। हालांकि, मैच के आखिरी क्वार्टर में भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह और हार्दिक सिंह ने 2 गोल किए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

आपको बता दे, साल 2018 में हुई आखिरी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत चैम्पियन बना था, लेकिन वह इतिहास नहीं दोहरा पाया है।

Created On :   21 Dec 2021 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story