भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल

Asian Champions Trophy: India beat Pakistan 4-3 to win bronze medal
भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल
हाईलाइट
  • मैच के पहले ही हाफ से दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया

डिजिटल डेस्क, ढाका। भारतीय हॉकी टीम ने यहां तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ मैच में पाकिस्तान को 4-3 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम कर लिया। हरमनप्रीत सिंह (2), सुमित (45), वरुण कुमार (54) और आकाशदीप (57) के गोलों ने भारत को जीतने में मदद की।

मैच के पहले ही हाफ से दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया और तीसरे ही मिनट में भारत के हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर की मदद से टीम के लिए पहला गोल दागा और भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।

इसके बाद पाकिस्तान ने भी जोरदार वापसी की और एक गोल दागकर 1-1 से बराबरी कर ली। ये गोल अफराज ने किया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन किसी भी टीम ने गोल नहीं किया। मैच के तीसरे हाफ में पाकिस्तान की ओर से दूसरा गोल 33वें मिनट में अब्दुल राणा ने कर टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई दी।

तीसरा क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले भारत ने भी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और सुमित ने क्वार्टर खत्म होने से पहले 2-2 की बराबरी कर ली। आखिरी हाफ में पाकिस्तान भारत के आगे बेबस दिखा, क्योंकि कुछ देर बाद ही वरुण कुमार ने 54वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए भारत के लिए तीसरा गोल कर मैच में भारतीय टीम 3-2 से आगे चली गई।

इसके बाद, 57वें मिनट में अक्षयदीप सिंह ने चौथा गोल दागकर भारत की 4-3 से जीत पक्की कर दी। इसके साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर अपने अभियान को समाप्त किया है।

आईएएनएस

Created On :   22 Dec 2021 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story