अनंतनाग मुठभेड़: आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी, मुठभेड़ में घायल नागरिक की मौत, 2 जवान शहीद, पैरा कमांडो तैनात

आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी, मुठभेड़ में घायल नागरिक की मौत, 2 जवान शहीद, पैरा कमांडो तैनात
  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
  • सुरक्षा बल के 2 जवान शहीद
  • 2 घायल नागरिकों में से 1 की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच फायरिंग हुई। जिसमें दो जवान शहीद हो गए। वहीं, दो स्थानीय लोगों के घायल होने की घबर है। इंडियन आर्मी ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की है। साथ ही, खोज अभियान के लिए पैरा कमांडो की मदद भी ली जा रही है। बता दें, घायल हुए नागरिकों में से एक की मौत चोट लगने की वजह से हुई है।

पुलिस की दी हुई जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने पहले फायरिंग शुरू की। पुलिस का कहना है कि उन्हें आतंकियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी। खबर मिलते ही सुरक्षा बलों ने फौरन घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसी बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 2 जवानों की जान चली गई। शहीद जवानों के नाम हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े -कठुआ पुलिस ने जारी किए 4 आतंकवादियों के स्केच, सूचना देने पर 5 लाख का इनाम

सेना ने जताया शोक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इंडियन आर्मी ने मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को सलाम किया और लिखा- जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सीओएएस और भारतीय सेना के सभी रैंकों ने वीर हवलदार दीपक कुमार यादव और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रवीण शर्मा के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर में कर्तव्य की राह पर अपने प्राणों की आहुति दे दी। भारतीय सेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।

यह भी पढ़े -जम्मू-कश्मीर अनंतनाग में जारी मुठभेड़ में दो जवान घायल

Created On :   11 Aug 2024 5:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story