तुर्की में कोविड-19 के सर्वाधिक दैनिक मामले दर्ज

Turkey recorded the highest daily number of Kovid-19 cases
तुर्की में कोविड-19 के सर्वाधिक दैनिक मामले दर्ज
तुर्की में कोविड-19 के सर्वाधिक दैनिक मामले दर्ज
हाईलाइट
  • तुर्की में कोविड-19 के सर्वाधिक दैनिक मामले दर्ज

अंकारा, 29 नवंबर (आईएएनएस)। तुर्की में कोविड-19 के एक दिन में 30,103 नए मामले सामने आए हैं। महामारी शुरू होने के बाद से पहली बार एक दिन में इतने ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार तक कुल मामलों की संख्या 5,78,347 हो गई है। वहीं 182 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 13,373 हो गई है। कुल 3,96,227 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोविड-19 रोगियों में निमोनिया की दर 3.4 प्रतिशत है और गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या 4,903 है। कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि को रोकने के लिए तुर्की ने कई प्रतिबंधों को फिर से लागू किया है, जिसमें सप्ताहांत में रात 8 बजे से सुबह 10 बजे तक आंशिक कर्फ्यू शामिल है।

वहीं स्कूल साल के अंत तक बंद रहेंगे और ऑनलाइन शिक्षा के जरिए ही चलेंगे।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   29 Nov 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story