तेलंगाना में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 2.37 लाख
- तेलंगाना में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 2.37 लाख
हैदराबाद, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोरोनावायरस महामारी के मामलों में अचानक उछाल देखने को मिल रही है। यहां दर्ज 1,531 नए मामलों के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,37,187 तक पहुंच गई है, जबकि बीते 24 घंटों में छह नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 1,330 हो गई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है।
यहां मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 1.5 फीसदी है।
अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में 44.96 फीसदी मौतें कोविड-19 के चलते हुई हैं, जबकि हुई 55.04 फीसदी मौतों की वजह अन्य स्वास्थ्य जनित समस्याएं मानी जा रही हैं।
बीते 24 घंटों में 1,048 लोगों ने वायरस को मात दी है और इसी के साथ रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या 2,17,401 बैठती है।
राज्य में रिकवरी दर फिलहाल 91.65 प्रतिशत है, जबकि यही आंकड़ा राष्ट्रीय स्तर पर 91 फीसदी है।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   30 Oct 2020 1:00 PM IST