कोविड-19 महामारी के बीच चमक सकता है प्रौद्योगिकी सेक्टर : रिपोर्ट

Technology sector may shine amid Kovid-19 epidemic: report
कोविड-19 महामारी के बीच चमक सकता है प्रौद्योगिकी सेक्टर : रिपोर्ट
कोविड-19 महामारी के बीच चमक सकता है प्रौद्योगिकी सेक्टर : रिपोर्ट

सैन फ्रांसिस्को, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। कोविड-19 के कारण पैदा हुए व्यापक व्यवधानों के बावजूद मौजूदा माहौल प्रौद्योगिकी सेक्टर और इसके उद्यमियों को चमकने के लिए एक अवसर पैदा कर सकता है। यह बात बॉन्ड कैपिटल की एक नई रिपोर्ट में कही गई है।

बॉन्ड कैपिटल, पूर्व प्रौद्योगिकी निवेश बैंकर मैरी मीकर की वेंचर कैपिटल कंपनी है।

उत्सुकता के साथ प्रतीक्षा की जाने वाली वार्षिक इंटरनेट ट्रेंड्स रिपोर्ट तैयार करने के लिए पहचानी जाने वाली मीकर इस रिपोर्ट की सहलेखक हैं, जिसे उन्होंने अपनी कंपनी के निवेशकों को भेजी है।

एक्सिऑस द्वारा प्रकाशित 29 पृष्ठों की रिपोर्ट में विस्तार से लिखा हुआ है कि महामारी व्यापार को कितना औैर कैसे प्रभावित करेगी।

रिपोर्ट में कहा गया है, हमाररी दुनिया व्यापक तौर पर कमजोर हो गई है। कोरोनावायरस से निपटने का वैश्विक प्रभाव है।

लेखकों ने लिखा है, बॉन्ड में अपने काम में हम प्रौद्योगिकी, नवाचार पर, और अग्रिम प्रगति में विज्ञान/इंजीनियरिंग/ डेटा की शक्तिशाली भूमिका पर फोकस करते हैं। हम मानते हैं कि कोविड-19 का वातावरण प्रौद्योगिकी सेक्टर और इसके उद्यमियों के चमकने का एक क्षण तैयार करता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले तीन-चार महीनों ने व्यापाक पैमाने पर डेटा संचालित अग्रिम योजना तैयार करने, उसे क्रियान्वित करने की जरूरत और आधुनिक प्रौद्योगिकी की जरूरत को रेखांकित किया है।

लेखकों ने कहा है, हमें पूरी उम्मीद है कि उद्योग और सरकार, दोनों जगह फारवर्ड प्लानिंग की जरूरत के लिए अधिक वैज्ञानिकों/इंजीनियरों/डूमैन विशेषज्ञों की जरूरत होगी। यह एक अच्छी चीज होगी।

कोविड-19 वातावरण में पैदा हुए प्रौद्योगिकी के अवसरों का एक उदाहरण पेश करते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि किस तरह वीडियो सहभागिता प्लेटफार्म जूूम महज तीन महीने में एक करोड़ भागीदारों की संख्या से बढ़कर 20 करोड़ भागीदारों की दैनिक जरूरतें पूरी कर रहा है।

Created On :   21 April 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story