सोनी ने भारत में लॉन्च किया नया ओवर-इअर हेडफोन

Sony launches new over-ear headphones in India
सोनी ने भारत में लॉन्च किया नया ओवर-इअर हेडफोन
सोनी ने भारत में लॉन्च किया नया ओवर-इअर हेडफोन
हाईलाइट
  • सोनी ने भारत में लॉन्च किया नया ओवर-इअर हेडफोन

नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। सोनी ने शुक्रवार को भारत में अपना पहला ओवर-इअर हेडफोन लॉन्च किया। इसकी कीमत 29,990 रुपये है।

कम्पनी के मुताबिक डब्ल्यूएफ-1000एक्सएम3 हेडफोन एक साथ दो ब्ल्यूटुथ डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है।

इसमें दिया गया फीचर इसे एक साथ दो ब्ल्यूटुथ डिवाइसेज के साथ स्विच करने की आजादी देता है।

यह हेडफोन यह आसानी से डिटेक्ट कर सकता है कि कौन से डिवाइस पर कॉल आ रही है और फिर यह उसी के अनुरूप खुद को ढाल लेता है।

इसमें दो माइक्रोफोन हैं। दोनों हर एक इअरकप के लिए हैं और इसका मकसद नॉइज कैंसीलेशन है।

यह हेडफोन एलेक्सा, गूगल एसिस्टेंट और सीरी को भी सपोर्ट करता है।

इस हेडफोन में 30 घंटे तक संगीत सुनने की क्षमता प्रदान करने वाली बैटरी है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह पूरे दिन वायरलेस एक्सपीरिएंस दे सकता है।

जेएनएस

Created On :   18 Sept 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story