रूस के हैवी-क्लास वाहक रॉकेट का दूसरा टेस्ट लॉन्च दिसंबर में होगा

Russias heavy-class carrier rocket will have its second test launch in December
रूस के हैवी-क्लास वाहक रॉकेट का दूसरा टेस्ट लॉन्च दिसंबर में होगा
रूस के हैवी-क्लास वाहक रॉकेट का दूसरा टेस्ट लॉन्च दिसंबर में होगा
हाईलाइट
  • रूस के हैवी-क्लास वाहक रॉकेट का दूसरा टेस्ट लॉन्च दिसंबर में होगा

मॉस्को, 29 नवंबर (आईएएनएस)। रूस के अंगारा-ए5 हैवी-क्लास वाहक रॉकेट प्लेसेत्स्क कोस्मोड्रोम का दूसरा टेस्ट लॉन्च दिसंबर में होगा। यह जानकारी देश के स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन ने दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को रोगोजिन द्वारा किए गए ट्वीट, जिसमें टेस्ट लॉन्च को 11 दिसंबर के लिए निर्धारित किए जाने की पुष्टि की गई है, उसके हवाले से कहा, हां, दिसंबर में। लॉन्च व्हीकल तैयार है।

अंगारा नेक्स्ट जेनरेशन रसियन स्पेस रॉकेटों का परिवार है।

रूस ने साल 2014 में देश के उत्तरी आरखांगेल्स्क क्षेत्र के प्लेसेट्स कोस्मोड्रोम में अंगारा-ए 5 रॉकेट का पहला टेस्ट लॉन्च किया था।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   29 Nov 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story