कोरोना के कारण लगे प्रतिबंध हटे, रात का कर्फ्यू जारी रहेगा

Restrictions due to corona removed in MP, night curfew will continue
कोरोना के कारण लगे प्रतिबंध हटे, रात का कर्फ्यू जारी रहेगा
मध्य प्रदेश कोरोना के कारण लगे प्रतिबंध हटे, रात का कर्फ्यू जारी रहेगा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरेाना संक्रमण के चलते लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं, सिर्फ रात का कर्फ्यू जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की कम्युनिटी पॉजिटिविटी रेट तथा एक्टिव केस में निरंतर कमी को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में महामारी नियंत्रण के लिए लगाए गए समस्त प्रतिबंध समाप्त किए जाते हैं।

उन्होंने आगे कहा, प्रदेश में समस्त सामाजिक, व्यावसायिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, मनोरंजन, खेलकूद आदि तथा मेले के आयोजन पूर्ण क्षमता से हो सकेंगे।

उन्होंने कहा, समस्त स्कूल, कॉलेज और छात्रावास-हॉस्टल भी पूर्ण क्षमता से चल सकेंगे। विवाह आयोजन, अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध नहीं रहेगा।

साथ ही मुख्यमंत्री ने आगाह किया है कि महामारी का संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है इसलिए रात्रिकालीन क़र्फ्यू 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। नागरिकों से अपील है कि मास्क का उपयोग और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अवश्य करें।

(आईएएनएस)

Created On :   11 Feb 2022 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story