महामारी को नकारने रोम में निकाली गई रैली, बिना मास्क के निकले लोग
- महामारी को नकारने रोम में निकाली गई रैली
- बिना मास्क के निकले लोग
रोम, 6 सितंबर (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी की मौजूदगी को नकारते हुए इटली की राजधानी में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके लिए सर्कस मैक्सिमस के पास कुछ हजार लोग इकट्ठे हुए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को आयोजकों ने फार-राइट नूवा (एफएन) पार्टी, एंटी-वैक्स मूवमेंट और वायरस को नकारने वाले नागरिक समूहों को शामिल किया। ये लोग देश में कोविड-19 के प्रसार से लड़ने के लिए किए जा रहे सभी एहतियाती उपायों का विरोध कर रहे हैं।
विरोध-प्रदर्शन में कोई भी प्रदर्शनकारी फेस मास्क में नहीं थे।
इस रैली की अधिकारियों द्वारा निंदा की गई। प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे ने एक ऑनलाइन लाइव प्रसारण में कहा,आज रोम में लोग इकट्ठा हो रहे हैं, जो सोचते हैं कि देश में महामारी नहीं है। हमने उन्हें आंकड़े बताए हैं कि देश में 2.74 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 35 हजार से अधिक की मौत हुई है।
वहीं विदेश मंत्री लुइगी डि माओ और रोम के मेयर वर्जीनिया रग्गी ने भी इस विरोध की निंदा की।
यह प्रदर्शन तब हो रहा है कि जबकि इटली के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (आईएसएस) की नई रिपोर्ट में आंकड़ों में वृद्धि साफ नजर आ रही है।
शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,695 नए मामले आने से मामलों की कुल संख्या 2,76,338 हो गई। वहीं मृत्यु संख्या 35,534 हो गई है।
इस बीच, मिलान के सैन रफेल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए 83 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की स्थिति स्थिर है।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   6 Sept 2020 7:00 AM GMT