ओप्पो रेनो 4 प्रो को 31 जुलाई भारत में किया जाएगा लॉन्च

Oppo Reno 4 Pro will be launched in India on July 31
ओप्पो रेनो 4 प्रो को 31 जुलाई भारत में किया जाएगा लॉन्च
ओप्पो रेनो 4 प्रो को 31 जुलाई भारत में किया जाएगा लॉन्च
हाईलाइट
  • ओप्पो रेनो 4 प्रो को 31 जुलाई भारत में किया जाएगा लॉन्च

नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माण कंपनी ओप्पो ने सोमवार को ऐलान किया है कि कंपनी कव्र्ड 3 डी बॉर्डरलेस सेंस स्क्रीन के साथ 31 जुलाई को भारत में अगले रेनो डिवाइस रेनो 4 प्रो को लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है।

इस स्मार्टफोन को हाल ही में चीन में 3,799 रेनमिनबी में लॉन्च किया गया जो रुपये के हिसाब से लगभग 40,500 के आसपास है।

डिवाइस के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो स्मार्टफोन में 6.5 इंच का कव्र्ड एमोलेड डिस्प्ले 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ है।

यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी सिस्टम-ऑन-चिप द्वारा संचालित है, जिसमें 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसे एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम-आधारित कलरओएस 7.2 यूजर इंटरफेस के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

डिवाइस में पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेट-अप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 48एमपी का प्राइमरी सेंसर, 12एमपी का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 13एमपी का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। फोन में आगे की तरफ 32एमपी का सेल्फी कैमरा है।

स्मार्टफोन में 2000 एमएएच क्षमता वाली दो बैटरी (कुल 4000एमएएच) दी गई है, जिसमें ओप्पो की 65 वॉट के सुपर वीओओसी चाजिर्ंग की सुविधा मिलती है और इसके साथ बॉक्स में एक चार्जर भी दी जाएगी।

Created On :   20 July 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story