नोएडा : कोरोना संक्रमण से थाना फेज 3 के प्रभारी निरीक्षक की मृत्यु
- नोएडा : कोरोना संक्रमण से थाना फेज 3 के प्रभारी निरीक्षक की मृत्यु
नोएडा, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है और इस बीमारी की चपेट में जिले का पुलिस विभाग भी आ गया है। जिले में अब तक दो पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो चुकी है। जिसमें आज सुबह थाना फेज 3 के प्रभारी निरीक्षक की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई।
गौतमबुद्धनगर पुलिस विभाग ने जानकरी देते हुए बताया, बहुत दुख और कष्ट के साथ यह सूचना देनी पड़ रही है कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के प्रभारी निरीक्षक थाना फेज-3, अमित सिंह का कोरोना संक्रमण की वजह से गंगाराम अस्पताल दिल्ली में आईसीयू में भर्ती थे उपचार के दौरान आज तड़के उनका निधन हो गया।
दरअसल अमित सिंह पहले ग्रेटर नोएडा के जिम्स में भर्ती थे, उन्हें 5 दिन पहले ही दिल्ली के गंगा राम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां शनिवार तड़के उनकी मृत्यु हो गई। जिले में इससे पहले भी एक पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।
गौतमबुद्धनगर में अब तक 54 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं, अब 1,504 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार जिले के अलग अलग कोविड अस्पताल में किया जा रहा है।
-- आईएएनएस
एमएसके/वीएवी
Created On :   3 Oct 2020 10:30 AM IST