न्यूयॉर्क ने की पब्लिक स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा

New York announced the reopening of public schools
न्यूयॉर्क ने की पब्लिक स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा
न्यूयॉर्क ने की पब्लिक स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा
हाईलाइट
  • न्यूयॉर्क ने की पब्लिक स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा

न्यूयॉर्क, 30 नवंबर (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डे ब्लासियो और स्कूल चांसलर रिचर्ड ए. केरंजा ने अधिक कठोर परीक्षण वाले प्रोटोकॉल के साथ स्कूलों को सुरक्षित रूप से फिर से खोलने की घोषणा की है।

3-के और प्री-के प्रोग्राम वाले छात्र, साथ ही ग्रेड-के से ग्रेड-5 के छात्र जिन्होंने स्कूल आने का विकल्प चुना है, वे 7 दिसंबर को स्कूल बिल्डिंगों में फिर से पढ़ने के लिए पहुंचेंगे। वहीं विकलांग छात्रों वाले स्कूल 10 दिसंबर से खुलेंगे। वहीं मिडिल और हाई स्कूल फिलहाल ऑनलाइन तरीके से ही पढ़ाई जारी रखेंगे।

डी ब्लासियो ने कहा, हमारी इमारतों को फिर से खोलने के लिए कोविड-19 से निकलना सबसे जरूरी है। यही कारण है कि हम सुरक्षा और स्वास्थ्य उपायों पर दोहरी मार कर रहे हैं ताकि हमारे बच्चे सुरक्षित तरीके से स्कूल आ सकें। अपने बच्चों को स्कूल की इमारतों में वापस लाना सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है, इसी से हम उनकी भलाई कर सकते हैं।

7 दिसंबर को स्कूलों में आने के लिए सभी छात्रों और कर्मचारियों को परीक्षण के लिए एक सहमति फॉर्म की जरूरत होगी। अभिभावक न्यूयॉर्क सिटी स्कूल्स अकाउंट के जरिए ऑनलाइन सहमति पत्र भर सकते हैं या फॉर्म पर हस्ताक्षर करके पहले दिन स्कूल ला सकते हैं।

योजना के अनुसार, स्कूल हर हफ्ते 5 दिन लगेंगे। अब तक 3 लाख छात्रों ने स्कूल आकर पढ़ने में रुचि दिखाई है।

बता दें कि रविवार शाम तक न्यूयॉर्क सिटी में कोरोनावायरस के कारण 24,268 मौतें और 3,07,181 मामले दर्ज हो चुके थे।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   30 Nov 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story