आगरा में नमूनों के परीक्षण में गिरावट के बाद नए मामलों में भी कमी

New cases also fall after testing in Agra falls in specimens
आगरा में नमूनों के परीक्षण में गिरावट के बाद नए मामलों में भी कमी
आगरा में नमूनों के परीक्षण में गिरावट के बाद नए मामलों में भी कमी
हाईलाइट
  • आगरा में नमूनों के परीक्षण में गिरावट के बाद नए मामलों में भी कमी

आगरा, 28 सितंबर (आईएएनएस)। आगरा में पिछले कुछ दिनों में परीक्षण के लिए एकत्र किए गए नमूनों की संख्या में गिरावट आने के कारण यहां कोविड-19 के दैनिक मामलों में भी गिरावट देखी गई ।

करीब एक सप्ताह पहले तक जहां लगभग 3,000 नमूनों का दैनिक परीक्षण किया जा रहा था, तब पॉजीटिव मामलों की संख्या 148 तक पहुंच गई थी। वहीं अब जब नमूनों का परीक्षण लगभग 2,200 पर आ गया है, तो दैनिक मामलों के आंकड़े भी घटकर 70-80 पर आ गए हैं। हालांकि सैंपल पॉजीटिव दर 3.04 प्रतिशत में कोई गिरावट नहीं देखी गई।

हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस निष्कर्ष को खारिज किया है। एक अधिकारी ने कहा कि परीक्षण केंद्र में आने वाले सभी लोगों का परीक्षण किया जा रहा है।

आगरा में पिछले 24 घंटों में 72 नए मामले सामने आए। वहीं मरने वालों की संख्या 124 हो गई है।

यहां कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 5,561 है, जिसमें रिकवर हुए लोगों की संख्या 4,540 है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 897 है।

मथुरा में 36 नए मामले और दो मौतें दर्ज की गई हैं। मैनपुरी से 21 मामले और एक मौत की सूचना दी गई। मैनपुरी में अब तक मरने वालों की संख्या 39 हो गई है। फिरोजाबाद में 41 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि एटा में 17 और कासगंज में सिर्फ 1 मामले सामने आया है।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   28 Sept 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story