कोविड-19 वैक्सीन के ग्लोबल लॉन्च की तैयारी में मॉडर्ना

Moderna in preparation for global launch of Kovid-19 vaccine
कोविड-19 वैक्सीन के ग्लोबल लॉन्च की तैयारी में मॉडर्ना
कोविड-19 वैक्सीन के ग्लोबल लॉन्च की तैयारी में मॉडर्ना
हाईलाइट
  • कोविड-19 वैक्सीन के ग्लोबल लॉन्च की तैयारी में मॉडर्ना

वाशिंगटन, 30 अक्टूबर (आईएएनएस) अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी मॉडर्ना ने घोषणा की कि वह अपने कोविड-19 वैक्सीन के वैश्विक लॉन्च की तैयारी कर रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को एक बयान में मॉडर्ना के सीईओ स्टीफन बैंसेल के हवाले से बताया, हम एमआरएनए-1273 के लॉन्चिंग के लिए सक्रिय रूप से तैयारी कर रहे हैं और हमने दुनियाभर की सरकारों के साथ कई आपूर्ति समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

बैंसेल के अनुसार, कोविड-19 वैक्सीन एमआरएनए-1273 के तीसरे चरण के अध्ययन के अलावा मॉडर्ना के पास अब दूसरे चरण के चार प्रोग्राम हैं।

उन्होंने आगे कहा, मॉडर्ना उच्चतम डेटा गुणवत्ता मानकों और कठोर वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए प्रतिबद्ध है, हमने एमआरएनए-1273 को आगे बढ़ाने के लिए नियामकों के साथ काम करना जारी रखा है।

गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को एमआरएनए-1273 के तीसरे चरण के अध्ययन ने विविध समुदायों के लगभग 37 प्रतिशत प्रतिभागियों के साथ 30,000 प्रतिभागियों पर इनरोल्मेंट पूरा किया था।

वहीं 14 जुलाई को द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित वैक्सीन के पहले चरण के अंतरिम विश्लेषण से पता चला कि एमआरएनए-1273 ने सभी आयु वर्गों के लोगों पर अच्छी तरह से काम किया और सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ तेजी से काम किया।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   30 Oct 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story