तेलंगाना में कोविड-19 की रिकवरी दर बढ़कर 84 प्रतिशत से अधिक हुई

Kovid-19s recovery rate in Telangana rises to more than 84 percent
तेलंगाना में कोविड-19 की रिकवरी दर बढ़कर 84 प्रतिशत से अधिक हुई
तेलंगाना में कोविड-19 की रिकवरी दर बढ़कर 84 प्रतिशत से अधिक हुई
हाईलाइट
  • तेलंगाना में कोविड-19 की रिकवरी दर बढ़कर 84 प्रतिशत से अधिक हुई

हैदराबाद, 30 सितंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोविड-19 की रिकवरी दर बुधवार को 84 फीसदी को पार कर गई है। राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या दर्ज हुए नए मामलों की संख्या से अधिक होती जा रही है।

पिछले 24 घंटों के दौरान वायरस से 2,243 लोग उबरे हैं, जिसके बाद अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 1,60,933 हो गई है। इसके साथ ही देश की 83.27 प्रतिशत औसत रिकवरी दर के मुकाबले राज्य की रिकवरी दर 84.08 प्रतिशत हो गई है।

इसी दौरान 11 नई मौतों के बाद राज्य में कुल मृत्यु संख्या 1,127 हो गई है। राज्य की मृत्यु दर 0.58 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय औसत मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है।

राज्य में मामलों की कुल संख्या 1,91,386 है, जिसमें से 29,326 सक्रिय मामले हैं।

राज्य की राजधानी ग्रेटर हैदराबाद में 298 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

राज्य में 17 सरकारी प्रयोगशालाओं, 43 निजी प्रयोगशालाओं और 1,076 रैपिड एंटीजन परीक्षण केंद्रों में परीक्षण हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में हुए 55,359 परीक्षणों के बाद अब तक के परीक्षणों की संख्या 29,96,001 हो चुकी है।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   30 Sept 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story