कोविड 19 : कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्तर पर नहीं हैं हम

Kovid 19: We are not at the level of community transmission
कोविड 19 : कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्तर पर नहीं हैं हम
कोविड 19 : कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्तर पर नहीं हैं हम
हाईलाइट
  • कोविड 19 : कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्तर पर नहीं हैं हम

नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में कोरोनावायरस के 97 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 25 मामले सोमवार को और 23 रविवार को सामने आए हैं। दिल्ली सरकार का कहना है कि सोमवार को सामने आए 25 नए मामलों में से 24 कोरोनावायरस रोगी निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज से आए हैं। दिल्ली सरकार ने फिलहाल कोरोना वायरस को लेकर कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति से इनकार किया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, कोरोना वायरस अभी दिल्ली में लोकल ट्रांसमिशन के स्तर पर है और स्थिति फिलहाल कंट्रोल में है।

उन्होंने कहा, दिल्ली में कोरोनावायरस का फैलाव अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्तर पर नहीं पहुंचा है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। लोगों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा, दिल्ली में कोरोनावायरस के फिलहाल कुल 97 रोगी हैं। इनमें से केवल एक व्यक्ति वेंटिलेटर पर है। इसी व्यक्ति की स्थिति थोड़ी सीरियस है। इसके अलावा कोरोना वायरस के 2 रोगी ऑक्सीजन पर हैं और शेष सभी 86 कोरोनावायरस पीड़ितों की हालत ठीक है।

मुख्यमंत्री ने कहा, कुल 97 रोगियों में से 24 केस मरकज के हैं। 41 व्यक्ति ऐसे से हैं जो विदेशों से भारत लौटे हैं। 22 रोगी विदेश यात्रा करके भारत लौटे इन रोगियों के रिश्तेदार हैं। शेष 10 मामलों की अभी जांच की जा रही है।

97 कोरोना वायरस से ग्रस्त रोगियों में से पांच व्यक्ति ठीक हो चुके हैं, दो की मृत्यु हो चुकी है एक व्यक्ति सिंगापुर लौट चुका है।

गौरतलब है कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के एक और डॉक्टर को कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित पाया गया है। कोरोना वायरस से ग्रस्त पाया गया यह डॉक्टर उत्तर पूर्वी दिल्ली स्थित दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक का इंचार्ज है।

इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के ही मौजपुर में मोहल्ला क्लीनिक के एक अन्य डॉक्टर को कोरोना वायरस से ग्रस्त पाया गया था। मौजपुर में कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर के संपर्क में 800 से अधिक लोग आए। इन सभी व्यक्तियों को फिलहाल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।

Created On :   31 March 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story