तुर्की में कोविड-19 संचरण जारी, अब तक 7,119 मौतें
- तुर्की में कोविड-19 संचरण जारी
- अब तक 7
- 119 मौतें
अंकारा, 15 सितंबर (आईएएनएस)। तुर्की में कोरोनावायरस के संचरण की दर में कोई कमी नहीं आ रही है।
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने यह बात कही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, सोमवार को कोका ने ट्वीट कर कहा, संक्रमण के संचरण की दर में कोई कमी नहीं आ रही है।
तुर्की के स्वास्थ्य सेवा द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, तुर्की में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,716 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही अब सामने आए कुल रोगियों की संख्या 2,92,878 हो गई है। वहीं इसी अवधि में 63 लोगों की मौत हो गई है, इससे देश में मृत्यु संख्या 7,119 हो गई है।
इसी दौरान 1,225 मरीज ठीक हुए हैं। तुर्की में अब तक कोरोना बीमारी से उबरे रोगियों की संख्या 2,60,058 हो गई है।
यहां कोविड रोगियों में निमोनिया की दर 7.1 प्रतिशत है और गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या 1,301 है।
देश में पिछले 24 घंटों में 1,12,563 परीक्षणों के साथ अब तक किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 86,32,123 हो गई है। यहां कोविड-19 का पहला मामला 11 मार्च को दर्ज हुआ था।
बता दें कि कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने में तुर्की और चीन ने एक-दूसरे को सपोर्ट किया है। चीनी डॉक्टरों और चिकित्सा विशेषज्ञों ने कोरोनावायरस रोगियों के उपचार के अपने अनुभव तुर्की में अपने समकक्षों से साझा किए और उन्हें रोगियों का इलाज करने में मदद की थी।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   15 Sept 2020 9:30 AM IST