वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले 6.2 करोड़ के पार
- वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले 6.2 करोड़ के पार
वाशिंगटन, 29 नवंबर (आईएएनएस)। वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 6.2 करोड़ के अंक को पार कर गई है, जबकि इससे होने वाली मौतें 1,450,000 से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने रविवार को दी।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में वैश्विक मामले 62,147,874 हो गए हैं और मृत्यु संख्या 1,450,326 तक पहुंच गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक कोविड-19 मामले अमेरिका में दर्ज किए गए हैं, जो 13,233,884 हैं। वहीं अमेरिका में कोविड से सर्वाधिक मौतें 266,009 भी दर्ज की गई हैं।
संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 9,351,109 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मृत्यु का आंकड़ा 136,200 तक पहुंच गया है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,290,272), फ्रांस (2,260,789), रूस (2,223,500), स्पेन (1,628,208), ब्रिटेन (1,609,141), इटली (1,564,532), अर्जेंटीना (1,413,375), कोलंबिया (1,299,613), मेक्सिको (1,078,594) और जर्मनी (1,042,048) हैं।
कोविड-19 से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 172,561 मौतों के साथ अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।
वहीं 20,000 से अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (104,242), ब्रिटेन (58,127), इटली (54,363), फ्रांस (52,212), ईरान (47,486), स्पेन (44,668), रूस (38,676), अर्जेंटीना (38,322), कोलंबिया (36,401), पेरू (35,839) और दक्षिण अफ्रीका (21,439) हैं।
एमएनएस-एसकेपी
Created On :   29 Nov 2020 9:30 AM IST