श्रीनगर के कंटेनमेंट जोन में 100 फीसदी जांच के निर्देश
- श्रीनगर के कंटेनमेंट जोन में 100 फीसदी जांच के निर्देश
श्रीनगर, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर जिले में प्रशासन ने उन सभी निवासियों के व्यापक परीक्षण का फैसला लिया है जहां हाल ही में पांच या उससे अधिक मरीज सामने आए हैं।
कश्मीर में रेड जोन वाले जिलों को पुन: श्रेणीबद्ध किया जा रहा है जिसमें बांदीपोरा को छोड़कर श्रीनगर सहित सभी नौ जिले शामिल हैं।
श्रीनगर जिले में फिलहाल 80 से अधिक कंटेनमेंट जोन हैं।
जम्मू-कश्मीर में महामारी से अब तक 717 मौतें हो चुकी हैं जिनमें से 223 अकेले श्रीनगर जिले से हैं।
श्रीनगर के जिलाधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी ने नए कंटेनमेंट जोन के निवासियों से परिवार के सदस्यों की सौ फीसदी जांच कराने का अनुरोध किया है।
कंटेनमेंट जोन का दायरा मौजूदा 200 मीटर से घटाकर 50-75 मीटर तक कर दिया गया है।
अधिकारियों ने इन इलाकों में कोरोनोवायरस संक्रमण की गंभीरता का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीजन परीक्षण (आरएटी) तकनीक का उपयोग करने का निर्णय लिया है।
यहां कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 38,000 के आंकड़े को पार कर गई है। राहत की बात यह है कि इनमें से 29,000 से अधिक मरीज अब तक महामारी से उबर चुके हैं।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   2 Sept 2020 5:30 AM GMT