गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में होगा 108एमपी कैमरा, लेजर ऑटोफोकस : रिपोर्ट
By - Bhaskar Hindi |7 Nov 2020 1:30 PM IST
गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में होगा 108एमपी कैमरा, लेजर ऑटोफोकस : रिपोर्ट
हाईलाइट
- गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में होगा 108एमपी कैमरा
- लेजर ऑटोफोकस : रिपोर्ट
सियोल, 7 नवंबर (आईएएनएस)। सैमसंग अगले साल 14 जनवरी को गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा लॉन्च कर सकता है और एक नई रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 108एमपी का कैमरा होगा।
जीएसएम एरेना की रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की तरह एस21 अल्ट्रा में भी 108एमपी सेंसर होगा लेकिन इस बार सैमसंग इसमें टीओएफ (टाइम ऑफ फ्लाइट) कैमरा नहीं लगा रहा है और इसकी जगह लेजर ऑटोफोकस का उपयोग करेगा।
जेजर ऑटोफोकस में फोन के पीछे के हिस्से में कैमरा लेंस के पास एक छोटा लेजर इमिटर लगा होता है।
सैमसंग इसके लिए एचएम3 सेंसर का उपयोग कर सकता है।
जेएनएस
Created On :   7 Nov 2020 7:00 PM IST
Tags
Next Story