इस शर्त के साथ 18 साल से ऊपर वालों को भी लग सकेगा कोरोना का बूस्टर डोज, 10 अप्रैल से होगी बूस्टर डोज लगने की शुरूआत

From April 10, people of 18+ will get booster dose, facility will be available in private hospitals
इस शर्त के साथ 18 साल से ऊपर वालों को भी लग सकेगा कोरोना का बूस्टर डोज, 10 अप्रैल से होगी बूस्टर डोज लगने की शुरूआत
बूस्टर डोज से जुड़ी अच्छी खबर इस शर्त के साथ 18 साल से ऊपर वालों को भी लग सकेगा कोरोना का बूस्टर डोज, 10 अप्रैल से होगी बूस्टर डोज लगने की शुरूआत

डिजिटल डेस्क, भोपाल । कोरोना को लेकर जंग  अभी जारी है। देश के सभी लोगो को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद अब सरकार ने बूस्टर डोज की खुराक देने की तयारी कर ली है ।  स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक उम्र के सभी वयस्क बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। और यह वैक्सीन की तीसरी खुराक होगी।

9 महीने की शर्त है
स्वास्थ्य विभाग  का कहना  है की जो लोग 18+साल से अधिक उम्र के हैं और कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगे हुए 9 महीने  से ज्यादा समय बीत चुका है, वे प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे। यह सुविधा सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर मिल सकेगी । 

पहला, दूसरा फ्री वैक्सीनेशन जारी रहेगा
सरकार  का कहना है की 15 साल से अधिक उम्र की 96 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 का कम से कम एक डोज दिया जा चुका है। जबकि 83 फीसदी 15+ आबादी को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है, कि सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहले और दूसरे डोज के लिए फ्री में टीकाकरण कार्यक्रम जारी रहेगा। इसके साथ ही फ्रंटलाइन,वर्करों स्वास्थ्यकर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रीकॉशन डोज देना भी जारी रहेगा साथ ही इसकी रफ्तार को भी बढ़ाया जाएगा।
 

Created On :   8 April 2022 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story