दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव

Delhi Environment Minister Gopal Rai Corona Positive
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। राय को कोरोना संबंधी लक्षण पाए गए थे जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ। इस टेस्ट में गोपाल राय की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 5,246 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण ही बीते इन्हीं 24 घंटों के दौरान 99 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली सरकार के मुताबिक राजधानी दिल्ली में कोरोना से अभी तक 8,720 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बारे में जानकारी देते हुए गोपाल राय ने गुरुवार को कहा, शुरूआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें।

गोपाल राय को कोरोना के हल्के लक्षण हैं और फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है। वो दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पिछले कई दिनों से काफी सक्रिय थे। इस दौरान उन्होंने लगातार कई उच्च स्तरीय बैठकें भी की। हालांकि अब उन्होंने पर्यावरण मंत्रालय समेत अपने अन्य सभी विभागों की बैठकों को स्थगित कर दिया है।

गोपाल राय से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। मनीष सिसोदिया 14 सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। सिसोदिया को पहले लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में और फिर मैक्स में भर्ती कराया गया था।

दिल्ली के मंत्रियों के अलावा कई विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें प्रमिला टोकस, गिरीश सोनी, राजेश गुप्ता, ऋतुराज, वीरेंद्र सिंह कादयान, अजय महावर, सुरेंद्र कुमार और विशेष रवि आदि शामिल हैं। हालांकि अब यह सभी विधायक स्वस्थ हो चुके हैं।

-- आईएएनएस

जीसीबी-एसकेपी

Created On :   26 Nov 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story