ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या 150500 के करीब पहुंची
- ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या 150500 के करीब पहुंची
रियो डि जेनेरो, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्राजील में कोरोनावायरस से 290 और मरीजों की मौत होने के साथ देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 150,488 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,345 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या 5,094,982 तक पहुंच गई।
ब्राजील में कोरोना मृतकों की संख्या ने शनिवार को 150,000 का आंकड़ा पार कर लिया। यह मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
ब्राजील में 1,037,660 मामलों और 37,256 मौतों के साथ साओ पाउलो बीमारी का केंद्र बना हुआ है, उसके बाद रियो डि जेनेरो हैं, जहां कोरोना के 283,675 मामले हैं और 19,308 मौतें हुई हैं।
ब्राजील ने हाल के हफ्तों में मौतों की औसत संख्या और दैनिक मामलों को कम करने में कामयाबी हासिल की है।
वीएवी
Created On :   12 Oct 2020 9:30 AM IST