ब्राजील में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 90 हजार के पार

Death of Covid-19 in Brazil crosses 90 thousand
ब्राजील में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 90 हजार के पार
ब्राजील में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 90 हजार के पार
हाईलाइट
  • ब्राजील में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 90 हजार के पार

रियो डी जनेरियो, 30 जुलाई (आईएएनएस)। ब्राजील में नोवल कोरोनावायरस (कोविड -19) के प्रकोप के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 90,000 से अधिक हो गई है। वहीं यहां पॉजीटिव मामलों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गई है। इसके अलावा यहां एक दिन में लगभग 70,000 नए मामले सामने आए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से जानकारी मिली है कि बुधवार को यानी पिछले दिन संक्रमण के 69,074 नए मामलों का पता चला है, जिससे कुल मामलों की संख्या 2,552,265 हो गई, वहीं इस संक्रमण से 1,595 अधिक रोगियों की मृत्यु हो गई, जिसके बाद मृत्यु का कुल आंकड़ा बढ़कर 90,134 हो गया।

इसके अलावा 3,684 अन्य लोगों की मृत्यु भी कोविड -19 से संबंधित होने का संदेह है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

ब्राजील संक्रमण से हुई मौतें और मामलों की ²ष्टि से अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है।

देश के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र साओ पाउलो महामारी का केंद्र है, जहां संक्रमण के 514,197 मामले और 22,389 मौतें दर्ज की गई हैं, उसके बाद रियो डी जनेरियो में 161,647 मामले और 13,198 मौतें, और सिएरा में 169,072 मामले और 7,643 मौतें दर्ज की गई हैं।

Created On :   30 July 2020 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story