चेक रिपब्लिक : निचले सदन ने आपातकाल स्थिति बढ़ाने को मंजूरी दी
- चेक रिपब्लिक : निचले सदन ने आपातकाल स्थिति बढ़ाने को मंजूरी दी
प्राग, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। चेक रिपब्लिक में संसद के निचले सदन चैम्बर ऑफ डेप्युटीज ने देश में आपातकाल की स्थिति को 20 नवंबर तक के लिए बढ़ाने की मंजूरी दे दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आपातकाल की वर्तमान स्थिति 3 नवंबर को समाप्त हो जाएगी। सरकार ने इसे 3 दिसंबर तक बढ़ाने की मांग की, लेकिन 30 दिन और बढ़ाने के लिए पर्याप्त समर्थन नहीं मिला।
सरकार का तर्क है कि देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति अभी भी गंभीर है। यह कुछ प्रतिबंधों की वैधता को बनाए रखना चाहता है जो आपातकाल की स्थिति समाप्त होने पर समाप्त हो सकते हैं।
महामारी की पहली लहर के दौरान, 12 मार्च से 17 मई तक आपातकाल की स्थिति लागू की गई थी। निचले सदन ने उस अवधि के दौरान दो विस्तार स्वीकार किए थे।
चेक रिपब्लिक ने हाल के हफ्तों में कोविड-19 का तेजी से प्रसार देखा है। यहां अब तक 316,838 मामले सामने अ चुके हैं जिनमें 182,950 सक्रिय हैं।
वीएवी
Created On :   31 Oct 2020 8:30 AM IST