न्यूयॉर्क सिटी में कोविड संक्रमण दर 3.9 फीसदी से ऊपर : मेयर

न्यूयॉर्क सिटी में कोविड संक्रमण दर 3.9 फीसदी से ऊपर : मेयर
न्यूयॉर्क सिटी में कोविड संक्रमण दर 3.9 फीसदी से ऊपर : मेयर
हाईलाइट
  • न्यूयॉर्क सिटी में कोविड संक्रमण दर 3.9 फीसदी से ऊपर : मेयर

न्यूयॉर्क, 30 नवंबर (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क सिटी में कोविड-19 संक्रमण की दर सात दिन के औसत में 3.9 प्रतिशत से ऊपर चली गई है। इससे एक दिन पहले यह आंकड़ा 3.64 प्रतिशत तक था।

यहां के मेयर बिल डी ब्लासियो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

उनके इस ट्वीट के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, चूंकि हम कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं और अपने शहर में गतिविधियों को पुन: चालू कर रहे हैं इसलिए हमें तथ्यों और आकंड़ों का पूरा ख्याल रखना है।

यहां पिछले हफ्ते ही संक्रमण ने तीन फीसदी तक की बढ़त हासिल की थी और तब से इस दर में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस नई बढ़त को यहां की महानगरपालिका सरकार ने महामारी की दूसरी लहर के रूप में पहचाना है।

डी ब्लासियो ने रविवार को यहां फिर से प्राथमिक विद्यालयों को खोलने की सार्वजनिक घोषणा की है। यह फैसला कोविड-19 से उबरने के एक प्रयास के मद्देनजर लिया गया है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   30 Nov 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story