तेलंगाना में कोविड के मामलों में लगातार गिरावट जारी

Covid cases continue to fall in Telangana
तेलंगाना में कोविड के मामलों में लगातार गिरावट जारी
तेलंगाना में कोविड के मामलों में लगातार गिरावट जारी
हाईलाइट
  • तेलंगाना में कोविड के मामलों में लगातार गिरावट जारी

हैदराबाद, 27 नवंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोविड-19 मामलों में लगातार गिरावट जारी है। यहां रोजाना अब कोविड के मामले 1 हजार से कम दर्ज हो रहे हैं।

पिछले 24 घंटों में तेलंगाना में कोरोनावायरस के 761 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 2,67,665 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।

इसी दौरान यहां कोविड-19 से 4 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 1,444 हो गया। मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 1.5 फीसदी है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में रोजाना 40 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हो रही है। गुरुवार को 42,242 नमूनों की जांच की गई।

ग्रेटर हैदराबाद में सबसे ज्यादा 136 नए मामले सामने आए। बाकी जिलों में नए मामलों का आंकड़ा 100 के नीचे ही है।

राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 10,839 है, जिसमें से 8,651 मरीज घर पर ही इलाज करा रहे हैं।

एसकेपी

Created On :   27 Nov 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story