दुनियाभर में कोविड-19 के मामले हुए 97 लाख के पार
वाशिंगटन, 27 जून (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 97 लाख के पार हो चुकी है, वहीं इससे होने वाली मौतें 500,000 हो चुकी है।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया है कि शनिवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 9,776,963 हो गई थी, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 493,609 हो गई ।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 2,467,658 मामलों और 125,046 मौतों के साथ प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना है।
वहीं 1,274,974 मामलों के साथ और 55961 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, प्रभावित देशों की सूची में रूस तीसरे स्थान पर (619,936), और उसके बाद भारत (490,401), ब्रिटेन (310,836), पेरू (272,364), चिली (263,360), स्पेन (247,905), इटली (239,961), ईरान (217,724), मैक्सिको (208,392), फ्रांस (199,473), पाकिस्तान (195,745), तुर्की (194,511), जर्मनी (194,036), सऊदी अरब (174,577), बांग्लादेश (130,474), दक्षिण अफ्रीका (124,590) और कनाडा (104,629) हैं।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में ब्रिटेन (43,498), इटली (34,708), फ्रांस (29,781), स्पेन (28,338), मैक्सिको (25,779), भारत (15,301) और ईरान (10,239) शामिल हैं।
Created On :   27 Jun 2020 10:01 AM IST