कोरोना संक्रमण दर 0.81 फीसदी, 325 नए मामले सहित 1 मरीज की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण में गिरावट देखी जा रही है, बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुल कोविड संक्रमण के कुल 325 मामले सामने आए हैं वहीं 1 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 26, 127 पहुंचा है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 1222 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब संक्रमण दर 0.81 फीसदी है।वहीं कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 37206 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई हैं।
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1653 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 150 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 21 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 83 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। 43 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं।
साथ ही 49 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 14 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहें हैं। दिल्ली में कुल 1222 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं।
हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 18,60, 561 हो गया है। वहीं अब तक 18,32, 781 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   2 March 2022 9:30 PM IST