शिवपुरी में कोरोना का डर, आवेदन के लिए लगाई गई पेटी

Corona feared in Shivpuri, box applied for
शिवपुरी में कोरोना का डर, आवेदन के लिए लगाई गई पेटी
शिवपुरी में कोरोना का डर, आवेदन के लिए लगाई गई पेटी
हाईलाइट
  • शिवपुरी में कोरोना का डर
  • आवेदन के लिए लगाई गई पेटी

शिवपुरी, 23 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के कोरोना संक्रमित होने के बाद डर इस तरह बढ़ गया है कि अब यहां सरकारी अधिकारी व कर्मचारी लोगों के आवेदन हाथ से नहीं लेते, बल्कि इसके लिए पेटी रखी जाती है।

राज्य में मंगलवार को जनसुनवाई होती है और तमाम लोग अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के पास पहुंचते हैं। मगर यहां जिला मुख्यालय में आवेदन हाथ से नहीं लिए जा रहे हैं, जनसुनवाई के दिन भी समस्याग्रस्त लोगों को आवेदन पेटी में डालना पड़ रहा है। जिलाधिकारी कार्यालय में एक पेटी रख दी गई है और इसी पेटी में शिकायती आवेदन डाले जाते हैं।

बताया गया है कि आमजन पेटी में अपनी शिकायत या आवेदन डालता है और बाद में इस पेटी से इन आवेदनों को कर्मचारी द्वारा निकालकर संबंधित अधिकारी तक भेज जाता है। यहां पर सीधे तौर पर कोरोना के डर से लोगों से आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं।

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी अक्षय कुमार सिंह कोरोना संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित दो डिप्टी कलेक्टर सहित एक दर्जन कर्मचारी व अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.एल. शर्मा ने बताया है कि शिवपुरी जिले में अभी तक 2,159 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1,793 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

एसएनपी

Created On :   23 Sept 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story