दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 2.91 करोड़ के पार : जॉन्स हॉपकिन्स
- दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 2.91 करोड़ के पार : जॉन्स हॉपकिन्स
वाशिंगटन, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 91 लाख के पार पहुंच गई है जबकि 927,000 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 29,182,198 रही और मरने वालों की संख्या बढ़कर 927,015 हो गई।
सीएसएसई के अनुसार, 6,553,303 मामलों और 194,489 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर है।
वहीं, 4,846,427 मामलों के साथ भारत वर्तमान में दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 79,722 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना मामलों में ब्राजील तीसरे (4,345,610) स्थान पर है और उसके बाद रूस (1,064,438), पेरू (729,619), कोलंबिया (716,319), मेक्सिको (671,716), दक्षिण अफ्रीका (650,749), स्पेन (593,730), अर्जेटीना (565,446), चिली (436,433), फ्रांस (425,870), ईरान (404,648), ब्रिटेन (373,553), बांग्लादेश (339,332), सऊदी अरब (326,258), पाकिस्तान (302,020), इराक (294,478), तुर्की (292,878), इटली (288,761), फिलीपींस (265,888), जर्मनी (263,222), इंडोनेशिया (221,523), यूक्रेन (160,679), इजरायल (160,368), कनाडा (140,072), बोलीविया (127,619), कतर (121,975), इक्वाडोर (118,911), कजाकिस्तान (106,920), रोमानिया (104,187), डोमिनिकन रिपब्लिक (104,110), पनामा (102,204) और मिस्र (101,177) हैं।
10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्राजील (132,006), मेक्सिको (71,049), ब्रिटेन (41,726), इटली (35,624), फ्रांस (30,958), पेरू (30,710), स्पेन (29,848), ईरान (23,313) कोलंबिया (22,924), रूस (18,573), दक्षिण अफ्रीका (15,499), चिली (12,013), अर्जेटीना (11,667) और इक्वाडोर (10,922) हैं।
वीएवी-एसकेपी
Created On :   15 Sept 2020 9:30 AM IST