बांग्लादेश : धार्मिक स्थलों पर मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

Bangladesh: Wearing masks mandatory at religious places
बांग्लादेश : धार्मिक स्थलों पर मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
बांग्लादेश : धार्मिक स्थलों पर मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
हाईलाइट
  • बांग्लादेश : धार्मिक स्थलों पर मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

ढाका, 9 नवंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की सरकार ने कोरोनावायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देशभर के समस्त धार्मिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

ढाका ट्रिब्यून न्यूजपेपर की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में मामलों और मृतकों की संख्या के क्रमश: 420,238 और 6,067 तक पहुंच जाने के चलते रविवार को धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने एक नोटिस जारी किया।

रिपोर्ट में कहा गया, मंत्रालय ने अलग-अलग समय पर ऐसे नोटिस जारी किए हैं, जिससे अब सभी धार्मिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है। यह एक गहन चिंता का विषय है कि लोगों ने मास्क का इस्तेमाल करना कम कर दिया है।

इसमें आगे कहा गया, मस्जिद, मंदिर, चर्च सहित समस्त धार्मिक स्थलों से अपील की गई है कि वे अपने यहां लगे लाउडस्पीकर और मेगाफोन के माध्यम से दिशा-निर्देशों का नियमित तौर पर ऐलान करें।

रविवार को पत्रकारों संग कैबिनेट सचिव खांडेकर अनवारुल इस्लाम की हुई बातचीत के हवाले से ढाका ट्रिब्यून ने कहा है कि हमने अब मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   9 Nov 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story