एंड्रॉयड टीवी एप में अब यूट्यूब के लिए मिलेगा 8के वीडियो प्लेबैक

Android TV app will now get 8K video playback for YouTube
एंड्रॉयड टीवी एप में अब यूट्यूब के लिए मिलेगा 8के वीडियो प्लेबैक
एंड्रॉयड टीवी एप में अब यूट्यूब के लिए मिलेगा 8के वीडियो प्लेबैक
हाईलाइट
  • एंड्रॉयड टीवी एप में अब यूट्यूब के लिए मिलेगा 8के वीडियो प्लेबैक

सैन फ्रांसिस्को, 28 नवंबर (आईएएनएस)। एंड्रॉयड टीवी के नवीनतम अपडेट में यूट्यूब के लिए 8के स्ट्रीमिंग तक की सेवा शुरू की गई है।

एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड टीवी के वर्जन 2.12.08 में यूट्यूब टीवी के 8के स्ट्रीमिंग तक को सपोर्ट किए जाने की सुविधा को शामिल किया गया है, इससे एंड्रॉयड 10 या उससे भी अधिक पर यूट्यूब टीवी को चलाया जा सकेगा।

इस बदलाव के तहत कुछ सीमित डिवाइसों में ही 8के स्ट्रीमिंग के सपोर्ट किए जाने की क्षमता होगी, हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि किन मॉडलों द्वारा इसके सपोर्ट किए जाने की उम्मीद है।

8के स्ट्रीमिंग सपोर्ट के अलावा एंड्रॉयड टीवी अपडेट के हालिया यूट्यूब में एक और बदलाव लाया गया है और वह है- कास्ट कनेक्ट सपोर्ट।

कास्ट कनेक्ट के माध्यम से अपने टीवी के रिमोट कंट्रोल के साथ ही एंड्रॉयड टीवी पर कास्ट मीडिया को नियंत्रित किया जा सकेगा, इसके लिए अब अलग से किसी डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एएसएन/एसजीके

Created On :   28 Nov 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story