महामारी से प्रभावित सेक्स वर्कर्स को आंध्र सरकार बांटेगी मुफ्त राशन

Andhra government will distribute free ration to sex workers affected by epidemic
महामारी से प्रभावित सेक्स वर्कर्स को आंध्र सरकार बांटेगी मुफ्त राशन
महामारी से प्रभावित सेक्स वर्कर्स को आंध्र सरकार बांटेगी मुफ्त राशन
हाईलाइट
  • महामारी से प्रभावित सेक्स वर्कर्स को आंध्र सरकार बांटेगी मुफ्त राशन

अमरावती, 4 नवंबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश सरकार राज्य में सेक्स वर्कर्स को मुफ्त में राशन देगी। कोविड-19 महामारी के कारण ये महिलाएं अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए खासा संघर्ष कर रही हैं।

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को सेक्स वर्कर्स को मुफ्त में राशन देने और इसकी जानकारी कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया था।

एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) और अन्य विभागों ने इनकी जानकारी तैयार की और अब नवंबर महीने से इन्हें राशन दिया जाएगा।

एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) परियोजना निदेशक कृतिका शुक्ला ने कहा कि राशन की आपूर्ति आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से की जाएगी। उम्मीद है कि इससे आंध्र प्रदेश में 1.2 लाख सेक्स वर्कर्स को लाभ होगा। सरकार इन्हें उतना ही राशन देगी, जितना गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों को देती है।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   4 Nov 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story