अमेरिका में एक दिन में सबसे अधिक कोविड के मामले दर्ज

America recorded the highest number of cases of Kovid in one day
अमेरिका में एक दिन में सबसे अधिक कोविड के मामले दर्ज
अमेरिका में एक दिन में सबसे अधिक कोविड के मामले दर्ज
हाईलाइट
  • अमेरिका में एक दिन में सबसे अधिक कोविड के मामले दर्ज

वाशिगटन, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका में महामारी की शुरूआत के बाद से एक दिन में सबसे अधिक कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए। यहां 24 घंटों में कुल 81,599 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के हवाले से अपने नवीनतम अपडेट में कहा कि गुरुवार को एक हफ्ते में तीसरी बार दैनिक मामले 80,000 से अधिक दर्ज किए गए हैं। अमेरिका में गुरुवार को कुल 81,599 नए मामले सामने आए।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम अमेरिका के 41 राज्यों में कोरोनावायरस के मामलों में 10 प्रतिशत या उससे अधिक की वृद्धि हुई है।

बुधवार को अमेरिका में कोविड-19 से 1,060 लोगों ने जान गंवाई। प्रति दिन औसतन लगभग 800 लोग इस बीमारी से मारे जा रहे हैं।

नए आंकड़े अने के बाद, देश में संक्रमण की कुल संख्या और मौत का आंकड़ा क्रमश: 8,943,577 और 228,636 था।

फिलहाल अमेरिका में कोविड-19 के 45,000 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

अमेरिका के मध्य पश्चिम (मिडवेस्ट) इलाके में, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, कान्सास में वायरस के सबसे अधिक मरीज आईसीयू में देखे गए। राज्य में कोविड-19 से 1,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक एंथनी फौची ने बुधवार को कहा कि वो मास्क पहनने के कानून का समर्थन करते हैं, क्योंकि ढंड लगातार बढ़ती जा रही है।

एसकेपी

Created On :   30 Oct 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story