नेपाल के सभी 77 जिले कोरोना प्रभावित
By - Bhaskar Hindi |27 Jun 2020 11:30 PM GMT
नेपाल के सभी 77 जिले कोरोना प्रभावित
काठमांडू, 28 जून (आईएएनएस)। नेपाल के सभी 77 जिलों में कोरोनावायरस पैर पसार चुक है। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के इस पड़ोसी देश में अब कोरोना के कुल मामले 12 हजार हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जोगेश्वर गौतम ने कहा कि रासुवा में सबसे ताजातरीन मामला पाया गया है और अब इसके सात देश के सभी जिले कोरोना से पीड़ित हो गए हैं।
शनिवार को सरकार ने 554 नए मामलों के सामने आने की पुष्टि की थी। इसके साथ यहां कुल मामले बढ़कर 12309 हो गए हैं। यहां मरने वालों की संख्या 27 है।
नेपाल में मई से ही कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
Created On :   28 Jun 2020 5:00 AM GMT
Tags
Next Story