आगरा: कोविड-19 मामले बढ़े लेकिन टूरिज्म सेक्टर आगंतुकों के लिए तैयार

Agra: Kovid-19 cases increase but tourism sector ready for visitors
आगरा: कोविड-19 मामले बढ़े लेकिन टूरिज्म सेक्टर आगंतुकों के लिए तैयार
आगरा: कोविड-19 मामले बढ़े लेकिन टूरिज्म सेक्टर आगंतुकों के लिए तैयार
हाईलाइट
  • आगरा: कोविड-19 मामले बढ़े लेकिन टूरिज्म सेक्टर आगंतुकों के लिए तैयार

आगरा, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। ताज सिटी का प्रशासन 21 सितंबर से पर्यटकों का स्वागत करने के लिए ताजमहल और आगरा किले में बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम करने में जुटा है। वहीं दूसरी ओर शहर में कोविड-19 मामलों में वृद्धि चिंता का विषय बनी हुई है।

टूरिस्ट सीजन की शुरूआत के मद्देनजर इस उद्योग के लीडर्स ने स्मारकों को फिर से खोलने के फैसले का स्वागत किया है। 27 सितंबर को पर्यटन दिवस मनाया जाता है, इसी समय से पर्यटन सीजन की शुरूआत मानी जाती है। बता दें कि तीन विश्व धरोहर और कई स्मारकों वाले इस शहर में हर साल 70 लाख से अधिक पर्यटक आते हैं।

इस बीच पिछले 24 घंटों में एक और मौत के साथ 83 नए मामले सामने आए हैं।

संजय प्लेस कमर्शिसल कॉम्प्लेक्स में बने आयकर भवन में दो व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे सैनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया है। लेडी लॉयल महिला अस्पताल के साथ लगी यस बैंक की एक शाखा भी बंद रहेगी।

दैनिक परीक्षणों की संख्या में वृद्धि के चलते ज्यादा संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। अब तक 2,699 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है। रिकवरी दर 78.03 प्रतिशत है, वहीं मरने वालों की संख्या 110 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर में चल रहा सीरो सर्वे मंगलवार शाम को खत्म हो जाएगा।

जिला प्रशासन के अधिकारी नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

जिला मजिस्ट्रेट पी.एन. सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बबलू कुमार ने कई बाजारों का दौरा किया और दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे दिशानिर्देशों का उल्लंघन न करें। कुछ दुकानों पर जुर्माना भी लगाया गया।

पड़ोसी जिलों की बात करें तो मथुरा में 65, फिरोजाबाद में 44, मैनपुरी में 60, एटा में 42 और कासगंज में 10 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब तक मथुरा में 56 और फिरोजाबाद में 49 मौतें हुई हैं।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   8 Sept 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story