शिकागो में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद लोगों को घर में रहने की सलाह

- शिकागो में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद लोगों को घर में रहने की सलाह
शिकागो, 13 नवंबर (आईएएनएस)। शिकागो के मेयर लोरी लाइटफुट ने लोगों को घर में रहने की सलाह दी है क्योंकि पिछले 7 दिनों में शिकागो में औसतन 1,920 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जो इससे पहले के सप्ताह में 1,410 थे।
लाइटफुट अमेरिका के तीसरे सबसे बड़े शहर के निवासियों को घर में रहने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों से काम करें और तभी निकलें जब एकदम जरूरी हो - जैसे स्कूल में दाखिला, डॉक्टर के पास जाना, किराने का सामान खरीदना, आदि आदि।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि शिकागो में संक्रमण की दर 14 प्रतिशत तक बढ़ गई है।
गुरुवार को लाइटफुट ने शादियों, जन्मदिन पार्टियों, अंतिम संस्कार और कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में 10-व्यक्तियों की सीमा की घोषणा की, जो सोमवार सुबह से लागू होगी।
एसकेपी
Created On :   13 Nov 2020 11:00 AM IST