भारत में कोविड के 88,650 नए मामलों के साथ कुल आंकड़े 60 लाख के करीब
- भारत में कोविड के 88
- 650 नए मामलों के साथ कुल आंकड़े 60 लाख के करीब
नई दिल्ली, 27 सितंबर (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 88,650 नए मामले और संक्रमण से हुई और 1,124 मौतों के साथ देश में कुल आंकड़े रविवार को 60 लाख के करीब पहुंच गए।
देश में दर्ज किए गए कुल 59,92,532 मामलों में से 9,56,402 मामले सक्रिय हैं। वहीं अब तक 49,41,627 रोगी इससे उबर चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है, जबकि 94,503 लोगों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया।
सामने आए नए मामलों में से लगभग 75 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में रिकवरी दर 82.46 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.58 प्रतिशत पर आ गई है।
महाराष्ट्र 13,21,176 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जिसमें 35,191 मौतें शामिल हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक हैं।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने शनिवार को 9,87,861 सैंपल का परीक्षण किया, जिसके साथ अब तक कुल 7,12,57,836 सैंपल के परीक्षण हो गए हैं।
एमएनएस-एसकेपी
Created On :   27 Sept 2020 12:00 PM IST