देशभर में 18-44 साल के 53.5 फीसदी लोगों का हुआ टीकाकरण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी जानकारी
- 7 करोड़ 34 लाख लोगों को लगी वैक्सीन की दोनों डोज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को कहा कि 18-44 आयु वर्ग के 53.5 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है। मंत्रालय के अनुसार, इस आयु वर्ग के 34,66,84,035 लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक मिली है, जबकि 7,34,36,483 लोगों ने दोनों खुराक प्राप्त की हैं।
45-59 वर्ष के आयु वर्ग में, 28.3 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया गया है, जिसमें एक खुराक वाले 15,59,65,608 लोग और दोनों खुराक वाले 7,35,71,780 लोग शामिल हैं। इसी तरह वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग यानी 60 साल से ऊपर के 9,94,61,207 लोगों को टीके की एक खुराक मिली है, जबकि 5,46,03,690 लोगों को दोनों टीका लगाया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत ने अब तक 85,60,81,527 लोगों का टीकाकरण किया है, जिसमें पिछले 24 घंटों के दौरान 68,42,786 लोगों को टीका लगाया गया है। इस बीच, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 28,336 ताजा मामले और 260 मौतें दर्ज की गई हैं। रिपोर्ट किए गए नए मामले शनिवार को दर्ज किए गए मामलों की तुलना में थोड़े कम थे। मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4,46,918 हो गई है।
(आईएएनएस)
Created On :   26 Sept 2021 9:00 PM IST