संयुक्त अरब अमीरात में कोविड-19 के 390 नए मामले, कुल आंकड़े 68,901

390 new cases of Kovid-19 in UAE, total figures 68,901
संयुक्त अरब अमीरात में कोविड-19 के 390 नए मामले, कुल आंकड़े 68,901
संयुक्त अरब अमीरात में कोविड-19 के 390 नए मामले, कुल आंकड़े 68,901

दुबई, 29 अगस्त (आईएएनएस) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शनिवार को कोविड-19 के 390 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या 68,901 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसी दौरान 389 मरीज इस संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद यूएई में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 59861 हो गई है।

वहीं कोविड-19 वायरस से एक और मौत दर्ज हुई, जिससे देश में हुई मौतों की संख्या 379 हो गई।

यूएई कोविड -19 मामलों की रिपोर्ट करने वाले खाड़ी देशों में पहला था।

वहीं नोवल कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में चीन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए 2 फरवरी और 12 मार्च को दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा सहित संयुक्त अरब अमीरात में प्रतिष्ठित स्थलों को चीन के राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में दो बार सजाया गया था।

गौरतलब है कि अप्रैल के अंत में दुबई में चीनी वाणिज्य दूतावास ने संयुक्त अरब अमीरात के समकक्षों के साथ कोरोनावायरस को रोकने और उसके इलाज संबंधी जानकारियों को साझा करने के लिए चीनी डॉक्टरों और चिकित्सा विशेषज्ञों के लिए एक ऑनलाइन सम्मेलन का आयोजन किया था।

एमएनएस

Created On :   29 Aug 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story