स्पीति घाटी में कोविड-19 से 39 संक्रमित

39 infected with Kovid-19 in Spiti Valley
स्पीति घाटी में कोविड-19 से 39 संक्रमित
स्पीति घाटी में कोविड-19 से 39 संक्रमित
हाईलाइट
  • स्पीति घाटी में कोविड-19 से 39 संक्रमित

शिमला, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति जिले की सुदूर स्पीति घाटी में रंग्रिक के 39 निवासियों का कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आया है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को दी।

वायरस को नियंत्रित करने के लिए एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने गांव को सील कर दिया है और बिना इमरजेंसी के गांव के अंदर और बाहर आवाजाही पर रोक लगा दी है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मेडिकल टीमें संक्रमण के प्राथमिक संपर्क को देखते हुए मुख्य रूप से काजा, स्पीति के मुख्यालय और राज्य की राजधानी शिमला से लगभग 320 किलोमीटर दूर तक कोविड-19 का टेस्ट कराएगी।

सहायक जनसंपर्क अधिकारी अजय बनियाल ने फोन पर आईएएनएस को बताया, बड़े क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध न रहने के बाद भी स्पीति के अधिकांश लोग इस बीमारी के बारे में जानते हैं। वे खेतों में भी काम करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने पर सावधानी बरत रहे हैं।

काजा राज्य का ऐसा पहला क्षेत्र था, जहां पूरे ब्लॉक को सैनिटाइज किया गया।

पूरे स्पीति घाटी में मुख्य रूप से आदिवासियों का बसेरा है। जिले की जलवायु परिस्थितियां ठंडे रेगिस्तान के मुकाबले अधिक कठोर हैं, जहां सर्दियों के दौरान पारा शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाता है।

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के कुल 332 मामले दर्ज किए गए, जिनके साथ संक्रमण की कुल संख्या 21,149 हो गई है। राज्य में 295 मौतों के साथ 2,646 सक्रिय मामले हैं।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   29 Oct 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story