न्यूजीलैंड में कोविड के 3 नए मामले
- न्यूजीलैंड में कोविड के 3 नए मामले
वेलिंगटन, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए। मंगलवार को देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, तीन मामलों में एक व्यक्ति 30 साल से ऊपर का है और दो बच्चे भी शामिल हैं जो 9 सितंबर को दुबई से न्यूजीलैंड लौटे। इसके अलावा और कोई सामुदायिक संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।
फिलहाल चार लोग कोविड-19 के संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें से दो आईसीयू में हैं। देश में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 83 है। जिसमें से 28 बाहर से आए हुए लोग हैं।
न्यूजीलैंड में कोरोनावायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 1,450 है, जबकि यहां 24 लोग इस बीमारी से अपनी जान गवां चुके हैं।
सरकार ने फैसला किया है कि ऑकलैंड को छोड़ कर देश के अन्य शहरों में बंदिशें 21 सितंबर से कम कर दी जाएंगी।
एसकेपी
Created On :   15 Sept 2020 10:30 AM IST