चीन में 2020 कल्पित विज्ञान सम्मेलन आयोजित

2020 science fiction conference held in China
चीन में 2020 कल्पित विज्ञान सम्मेलन आयोजित
चीन में 2020 कल्पित विज्ञान सम्मेलन आयोजित
हाईलाइट
  • चीन में 2020 कल्पित विज्ञान सम्मेलन आयोजित

बीजिंग, 2 नवंबर (आईएएनएस)। 2020 कल्पित विज्ञान सम्मेलन 1 नवम्बर को पेइचिंग में आयोजित हुआ, जिसका मुख्य विषय वैज्ञानिक स्वप्न और भविष्य की रचना है। सम्मेलन ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से आयोजित हुआ। इसी दौरान विषयगत मंच, कल्पित विज्ञान रात्रि, कल्पित वैज्ञानिक कॉस्प्ले, कल्पित वैज्ञानिक कला प्रदर्शनी, देसी-विदेशी कल्पित वैज्ञानिक फिल्मों की प्रदर्शनी आदि गतिविधियां आयोजित हुईं।

कल्पित वैज्ञानिक रचना और फिल्म जगत के चीनी विशेषज्ञ, अमेरिका, ब्रिटेन आदि देशों से आए कल्पित विज्ञान क्षेत्र के अतिथियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिए सम्मेलन में भाग लिया। मौजूदा विषयगत मंच का मुख्य विषय चीनी कल्पित वैज्ञानिक फिल्म के विकास और वैज्ञानिक तकनीकी नवाचार केंद्रित हुआ, जो कल्पित वैज्ञानिक उद्योग श्रृंखला के कई क्षेत्रों से संबंधित है।

वैज्ञानिक तकनीकी नवाचार वस्तुओं की प्रदर्शनी में नई पीढ़ी की सूचना प्रौद्योगिकी, उच्च-अंत विनिर्माण, नई सामग्री, कृत्रिम बुद्धि, आभासी वास्तविकता (वीआर) आदि अग्रिम वैज्ञानिक तकनीकी फल तथा कल्पित वैज्ञानिक उद्योग आईपी और संबंधित अनुभव परि²श्य को दर्शाया गया। प्रदर्शनी में दर्शकों ने भविष्य में वैज्ञानिक प्रौद्योगिक अनुभव किया।

सम्मेलन में 2020 चीनी कल्पित विज्ञान औद्योगिक रिपोर्ट जारी की गई, जिसके मुताबिक, साल 2019 में कल्पित वैज्ञानिक फिल्म चीनी बाजार में बॉक्स ऑफिस पर कमाई 19 अरब 51 करोड़ 10 लाख युआन थी। फिल्म द वांडरिंग अर्थ और क्रेजी एलियन समेत घरेलू कल्पित वैज्ञानिक फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर कमाई 7 अरब 14 करोड़ 5 लाख युआन थी, जो साल 2018 में घरेलू कल्पित वैज्ञानिक फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कमाई का 2.12 गुना रहा।

(श्याओ थांग)

-- आईएएनएस

Created On :   2 Nov 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story