15 दिसंबर से पहले बनाए जाएंगे 2,000 मिनी क्लीनिक : पलानीस्वामी
- 15 दिसंबर से पहले बनाए जाएंगे 2
- 000 मिनी क्लीनिक : पलानीस्वामी
चेन्नई, 28 नवंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने शनिवार को कहा कि सरकार की योजना 15 दिसंबर से पहले राज्यभर में कई मिनी क्लीनिकों का निर्माण करवाने की है।
उन्होंने कहा कि सरकार की योजना राज्य में 2,000 मिनी क्लीनिक बनाने की है, जिसमें एक डॉक्टर के साथ एक नर्स और एक असिस्टेंट मौजूद रहेंगे।
राज्य में कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला कलेक्टरों को संबोधित करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि कोरोनवायरस और संबंधित राहत उपायों पर 7,525.71 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है।
उनके मुताबिक, राज्य में प्रतिदिन के हिसाब से पुष्ट होने वाले कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या घटकर 1,500 के करीब आ गई है।
पलानीस्वामी ने कहा, राज्य द्वारा उठाए गए कदमों के चलते संक्रमण की दर में कमी आई है जैसे कि लगभग 5.22 लाख शिविरों की स्थापना, जिनमें 2.79 करोड़ लोगों ने अपना चेकअप कराया, घर-घर जाकर तापमान मापने के चलते लगभग 11.46 लाख लोगों में बुखार होने का पता चला, कोविड-19 संक्रमित इलाकों में इम्यूनिटी बूस्ट ड्रिंक काबासुरकुडीनेर का वितरण इत्यादि।
एएसएन/एसजीके
Created On :   28 Nov 2020 5:01 PM IST