इंडोनेशिया में कोरोना से 180 डॉक्टरों की मौत

180 doctors died of corona in Indonesia.
इंडोनेशिया में कोरोना से 180 डॉक्टरों की मौत
इंडोनेशिया में कोरोना से 180 डॉक्टरों की मौत
हाईलाइट
  • इंडोनेशिया में कोरोना से 180 डॉक्टरों की मौत

जकार्ता, 29 नवंबर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया में कोरोनावायरस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 180 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इंडोनेशियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार को कहा कि 180 डॉक्टरों में से 92 जनरल प्रैक्टिशनर, 86 स्पेशलिस्ट और दो रेजिडेंट थे।

मृतक पूर्वी जावा (38), जकार्ता (27), उत्तर सुमात्रा (24), मध्य जावा (15) और पश्चिम जावा (12) से थे।

इंडोनेशिया में अब तक कुल 527,999 कोरोनोवायरस मामले सामने आए हैं, जिसमें16,646 मौतें हुई हैं और 441,983 लोग ठीक हुए हैं।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   29 Nov 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story