तेलंगाना में कोरोना के 1445 नए मामले
- तेलंगाना में कोरोना के 1445 नए मामले
हैदराबाद, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोरोनावायरस के 1,445 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2.38 लाख हो गई है, जबकि 1,486 और मरीज ठीक हुए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
हैदराबाद में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 286 मामले सामने आए। इसके बाद मेडचल मालकजगिरी जिले में 122, रंगारेड्डी में 107, नलगोंडा में 102, भद्राद्री कोठागुडेम में 90, खम्मम में 77, करीमनगर में 65, वारंगल (शहरी) में 53, सिद्दीपेट में 43, जगितयल में 35, महबूबनगर में 28, संगारेड्डी मे27, और राजन्ना सिरिसिला में 26 मामले सामने आए हैं।
दक्षिणी राज्य में छह और कोरोना मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 1,336 लोगों की मौत हो चुकी है।
तेलंगाना की कोविड-19 मृत्यु दर भारत के 1.5 प्रतिशत की तुलना में अब 0.56 प्रतिशत है। रिकवरी दर 91.72 प्रतिशत है, जो कि राष्ट्रीय औसत 91.3 प्रतिशत से अधिक है।
2.38 लाख मामलों में से 18,409 मामले सक्रिय हैं।
वीएवी
Created On :   31 Oct 2020 2:30 PM IST